ur-deva_tw/bible/names/zerubbabel.md

2.2 KiB

जरुब्बाबुल

सच्चाई:

जरुब्बाबुल नाम के दो आदमी पुराने ‘अहद नामे के ज़माने में इस्राईल में हुए थे।

  • इनमें से एक यहूयक़ीम और सिदक़ियाह की नसल का था।
  • एक और जरुब्बाबुल, शेलतीएल का बेटा , वह एज्रा और नहमियाह के वक़्त यहूदाह के क़बीले का रहनुमा था जब फ़ारस के बादशाह खोरस ने इस्राईलियों को बाबुल की ग़ुलामी से आज़ाद किया था।
  • जरुब्बाबुल और सरदार काहिन यशू’अ उन लोगों में से थे जिन्होंने ख़ुदा के हैकल और क़ुर्बानगाह के दोबारा ता’मीर में हाथ बंटाया था।

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: बाबुल , क़ैदी , खोरस, एज्रा, सरदार काहिनी , यहूयक़ीम, यशू’अ, यहूदा, नहमियाह, फारस, सिदकियाह)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H2216, H2217, G2216