ur-deva_tw/bible/names/cyrus.md

1.9 KiB

ख़ोरस

सच्चाई:

ख़ोरस एक फारसी बादशाह था जिसने फौजी मुहिम के ज़रिये 550 ई.पू. में फारसी सल्तनत की बुनियाद रखी थी। तवारीख़ में वह ख़ोरस अज़ीम के नाम से भी जाना जाता है।

  • खोरस ने बाबुल को जीत लिया था और ग़ुलाम इस्राईलियों को आज़ादी का शुरू’ हुआ।
  • ख़ोरस जीती हुई क़ौमों के लिए अपने नर्म मिजाज़ी के लिए मशहूर था। यहूदियों के साथ उसकी रहम दिली के मिजाज़ की वजह से ही ग़ुलामी के बाद यरूशलीम हैकल की फिर से ता’मीर हुई ।
  • ख़ोरस के बादशाहत के वक़्त मेंदानीएल , एज्रा और नहमियाह ज़िन्दा थे।

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा

(यह भी देखें: दानीएल, दारा, एज्रा, नहमियाह, फ़ारस)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H3566