ur-deva_tw/bible/names/nehemiah.md

2.5 KiB
Raw Permalink Blame History

नहमियाह

सच्चाई:

नहमियाह एक इस्राईली था जिसे मजबूर होकर बाबुली हुकूमत में आना पड़ा जब इस्राईलियों और यहूदियों को बाबुल की फ़ौज ने क़ैदी बना लिया।

  • वह फ़रीसी बादशाह, अख़सूयरस का साक़ी था, उसने यरूशलीम लौट जाने की इजाज़त मांगी थी।
  • नहमियाह ने इस्राईलियों को साथ लेकर यरूशलीम की शहरपनाह को दुबारा ता’मीर किया जिसे बाबुल के सिपाहियों ने ढा दिया था।
  • बादशाह के महल में लौट आने से पहले नहमियाह बारह साल तक यरूशलीम का हाकिम था।
  • पुराने ‘अहदनामे में नहमियाह की किताब में नहमियाह के ज़रिए’ शहरपनाह का दुबारा ता’मीरी काम और यरूशलीम के लोगों पर हुकूमत का ज़िक्र किया गया है।
  • पुराने ‘अहदनामे में नहमियाह नाम के और आदमी भी हैं। अगर किसी नहमियाह का ज़िक्र किया जाता है, तो अक्सर सिनाख़्त के लिए उसके बाप का नाम जोड़ा जाता है।

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें

(या भी देखें: अख़सूयरस, बाबुल, यरूशलीम, बेटा)

## किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:##

शब्दकोश:

  • Strong's: H5166