ur-deva_tw/bible/names/persia.md

2.3 KiB

फ़ारस, फ़ारसियों

ता’अर्रुफ़:

फ़ारस एक ताक़तवर मुल्क हो गया था जिसकी बुनियाद बुलन्द खोरस ने 550 ई.पू. में की थी। फ़ारस देश बाबुल अश्शूर मुल्कों के दाख्खिन पूरब में था। वह आज का ईरान देश है।

  • फ़ारस के बाशिन्दों को फ़ारसी कहते थे।
  • खोरस बादशाह के हुक्म के मुताबिक़ यहूदियों को बाबुल की ग़ुलामी से आज़ाद करके अपने वतन लौटने की इजाज़त मिल गई थी, और यरूशलीम का हैकल भी फिर से बनाया गया था जिसका खर्चा फ़ारस शहर के ख़ज़ाने से मिलता था।
  • जब एज्रा और नहमियाह यरूशलीम की शहरपनाह को फिर से ता’मीर करने अपने वतन लौटे थे तब अर्तक्षत्र फ़ारसी मुल्क का बादशाह था।
  • आस्तर फ़ारसी बादशाह की रानी थी जब उसने बादशाह अख़सूयरस से शादी किया था।

(यह भी देखें: अखसू यरस, अर्तछत्र , अश्शूर देश, बाबुल, कूश, आस्तर, अज्रा)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H6539, H6540, H6542, H6543