ur-deva_tw/bible/names/jehoiakim.md

2.2 KiB

यहूयक़ीम

सच्चाई:

यहूयक़ीम यहूदा का एक बद्कार बादशाह था, जिसकी हुकूमत की शुरू’आत 608 ई.पू. हुआ था, वह बादशाह यूसियाह का बेटा था। उसका नाम हक़ीक़त में एल्याक़ीम था।

  • मिस्र के फ़िर'औन नीको ने एल्याक़ीम का नाम बदलकर यहूयक़ीम रखा और उसे यहूदा का बादशाह बनाया था।
  • फ़िर'औन नीको ने यहूयक़ीम को बहुत ज़्यादा जिज़्या देने पर मजबूर किया।
  • जब आगे चलकर बादशाह नबूकदनज़र ने यहूदा पर हमला किया तब ग़ुलामों में जो बाबुल ले जाए गए थे यहूयक़ीम भी था।
  • यहूयक़ीम एक बुरा बादशाह था जिसने यहूदा के रहने वालों को यहोवा से दूर किया था। नबी उसके ख़िलाफ़ नबूव्वत करता था।

(तर्जुमा की सलाह नामों का तर्जुमा)

(यह भी देखें: बाबुल, एलयाक़ीम, यरमियाह, यहूदा, नबूकदनज़र)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H3079