ur-deva_tw/bible/names/judah.md

2.3 KiB

यहूदा

सच्चाई:

यहूदा या'क़ूब के बारह बेटों में से एक था। उसकी माँ का नाम लिआ: था। उसकी नसल “यहूदा का क़बीला” कहलाते थे।

  • यहूदा ने ही अपने भाइयों को मशवरा दिया था कि यूसुफ़ को गड्ढे में मरने के लिए छोड़ने की बदले उसे बेच दिया जाए।
  • बादशाह दाऊद और उसके बा'द के सब बादशाह यहूदा की नसल थे। 'ईसा भी यहूदा की नसल था।
  • सुलैमान के बा'द जब इस्राईल मुल्क का बटवारा हो गया था तब यहूदा मुल्क इस्राईल का दक्खिनी 'इलाक़ा हुआ।
  • नये 'अहद नामे में मुक़ाश्फ़ा की किताब 'ईसा को “यहूदा का सींग” कहा गया है।
  • “यहूदी” और “यहूदिया” लफ़्ज़ “यहूदा” से ही बने लफ़्ज़ हैं।

(तर्जुमा की सलाह नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: या’क़ूब, यहूदी, यहूदा, यहूदिया, इस्राईल के बारह क़बीले )

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H3063