ur-deva_tw/bible/names/zedekiah.md

2.3 KiB

सिदक़ियाह

सच्चाई:

सिदक़ियाह यहूदा का आख़री बादशाह था (597-587 ई.पू.)। पुराने ‘अहद नामे में सिदक़ियाह नाम के और भी शख्स हुए हैं।

  • बादशाह नबूकदनज़र ने यहूदा के बादशाह सिदक़ियाह को बादशाह यहूयक़ीम को पकड़ कर बाबुल को ले जाने के बा’द बनाया था। बा’द में सिदक़ियाह ने बग़ावत किया और नबूकदनज़र ने उसे पकड़ा और पुरे यरूशलीम को बर्बाद कर दिया।
  • सिदक़ियाह, कना’ना का बेटा , इस्राईल के बादशाह अहाब के वक़्त एक झूठा नबी था।
  • सिदक़ियाह नाम का एक आदमी नहमियाह के वक़्त ख़ुदावन्द के साथ एक सुलह नामे पर दस्तखत किए थे।

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तेर्जुमा कैसे करें )

(यह भी देखें :अहाब, बाबुल, हिज़क़ीएल, इस्राएल कामुल्क , यहूयक़ीम, यरमियाह, यूसियाह, यहूदा, नबूकदनेस्सर, नहमियाह)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H6667