ur-deva_tw/bible/names/ezekiel.md

1.7 KiB

हिज़क़ीएल

सच्चाई:

हिज़क़ीएल ख़ुदा का नबी था जिसे क़ैदी बनाकर बाबुल ले जाया गया था।

  • हिज़क़ीएल यहूदाह में एक काहिन था जिसे दूसरे यहूदियों के साथ बाबुल की फ़ौज ने क़ैदी बनाया था।
  • 20 साल से ज़्यादा वह अपनी बीवी के साथ बाबुल में एक नदी के किनारे रहा, यहूदी उसके पास ख़ुदावन्द का पैग़ाम सुनने आते थे।
  • दूसरी बातों के साथ हिज़क़ीएल ने यरूशलीम और हैकल की तबाही और दुबारह बनाने की नबुव्वत की थी।
  • उसने मसीह के मुस्तक़बिल की बादशाही की भी नबूव्वत की थी।

(तर्जुमा की सलाह :नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें:बाबुल, मसीह, जलावतनी , नबी )

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H3168