ur-deva_tw/bible/kt/holyplace.md

3.7 KiB

मुक़द्दस जगह

ता’अर्रुफ़:

किताब-ए-मुक़द्दस में, “मुक़द्दस जगह” और “बहुत मुक़द्दस जगह” ख़ेमा या हैकल के दो कमरों के बारे में आते हैं।

  • “मुक़द्दस जगह” पहला कमरा था जिसमें धूप जलाने की क़ुर्बानगाह और नज़्र की रोटियाँ रखने की मेज थी।
  • “बहुत मुक़द्दस जगह” दूसरा कमरा या जिसमें ‘अहद का सन्दूक रखा हुआ था।
  • एक मोटी, भारी पर्दे बाहरी कमरे को भीतरी कमरे से अलग करता है।
  • बहुत मुक़द्दस जगह में सिर्फ़ सरदार काहीं दाख़िल हो सकता था।
  • कभी-कभी मुक़द्दस जगह पूरे हैकल या ख़ेमे के लिए काम में लिया गया है। कभी-कभी पाक मक़ाम ख़ुदा के लिए अलग किए गए किसी भी मक़ाम के बारे में होता है।

तर्जुमे की सलाह:

  • “ मुक़द्दस जगह” का तर्जुमा “ख़ुदा के लिए अलग किया गया कमरा” या “ख़ुदा से मुलाक़ात करने का ख़ास कमरा” या “ख़ुदा का ख़ास मक़ाम”
  • “बहुत मुक़द्दस जगह” का तर्जुमा “ख़ुदा के लिए ख़ास अलग कमरा” या “ख़ुदा से मुलाक़ात करने का ज़्यादा ख़ास कमरा”
  • मज़मून पर मुनहस्सिर “मुक़द्दस जगह” का तर्जुमा “ख़ुदा का मसह किया हुआ मक़ाम” या “ख़ुदा के ज़रिए’ अलग किया गया मक़ाम” या “हैकल में पाक मक़ाम” या “ख़ुदा के हैकल का आँगन”।

(यह भी देखें: ख़ुशबू जलाने की क़ुर्बानगाह, ‘अहद का सन्दूक, रोटी, मुक़द्दस ठहरना, आँगन, परदा, पाक, अलग करना, ख़ेमा, हैकल)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H1964, H4720, H4725, H5116, H6918, H6944, G39, G40, G3485, G5117