ur-deva_tw/bible/kt/temple.md

6.5 KiB

हैकल

सच्चाई:

हैकल पर कोटे से घिरा हुआ एक मकान था जहां इस्राईली दुआ करने और क़ुर्बानी पेश करने आते थे। यह हैकल मोरिय्याह पहाड़ पर यरूशलीम शहर में था।

  • हैकल लफ़्ज़ पूरे हैकल ‘इलाक़े के बारे में काम में लिया जाता था जिसमें ख़ास मकान का घिरा हुआ मैदान भी था। कभी-कभी यह केवल मकान के बारे में काम में लिया गया है।
  • हैकल के दो हिस्से थे, पाक जगह और मुक़द्दस जगह
  • ख़ुदा हैकल को अपना घर कहता था।
  • बादशाह सुलैमान ने अपने शाही वक़्त के दौरान हैकल को ता’मीर किया। यह यरूशलीम में इबादत की मुक़र्रर जगह माना जाता था।
  • नये ‘अहद नामे में कहा गया है, “रूह-उल-कुद्दूस काहैकल ” तो वह इमानदारों के झुण्ड का हवाला देता है क्योंकि पाक रूह उनमें रहता है।

तर्जुमे की सलाह :

  • हैकल में इन्सानों की मौजूदगी की जब चर्चा की गई है तो इसका मतलब है कि वे मकान के बाहर मैदान में थे। इसका तर्जुमा किया जा सकता है, “हैकल के आंगनों में” या “हैकल के मैदान में”।
  • जब मकान की चर्चा की जा रही हो तो कुछ ज़बानों में इसका तर्जुमा होगा, “हैकल में” या “हैकल के मकान में” कि साफ़ समझ में आए।
  • “हैकल ” तर्जुमे की शक्ल में “ख़ुदा का पाक घर” या “पाक इबादतकी जगह ” किया जा सकता है।
  • किताब-ए-मुक़द्दस में हैकल का बयान “यहोवा काघर ” या “ख़ुदा का घर” से है।

(यह भी देखें: क़ुर्बानी, सुलैमान, बाबेल, पाक रूह , सुलह का ख़ेमा, आंगन, सिय्योन, घराना)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

किताब-ए-मुक़द्दस की कहानियों से मिसाल:

  • 17:06 दाऊद चाहता था कि वह एक __ हैकल __ की ता’मीर करे जिसमें सभी इस्राईली ख़ुदा की इबादत करें और क़ुर्बानी पेश करें |
  • __18:02__यरुशेलीम में, सुलैमान ने अपने बाप के मनसूबे के मुताबिक़ एक __घर __ बनाने का फ़ैसला किया और उसके लिए समान इकठ्ठा किया | अब लोग सुलह के ख़ेमे की जगह पर उस घर में ख़ुदा की इबादत करते और क़ुर्बानी पेश करते थे ख़ुदा __घर __ में मौजूद था, और वह अपने लोगों के साथ रहता था |
  • 20:07 उन्होंने यरूशलीम को जीत लिया, हैकल को बर्बाद कर दिया, और शहर व __ हैकल __ की सभी क़ीमती चीज़ों को उनसे छीन कर ले गए |
  • 20:13 जब वह लोग वापस यरूशलीम लौटे, उन्होंने __ हैकल __ और साथ ही शहर की आस पास की दीवारों की भी फिर से ता’मीर किया |
  • 25:04 तब शैतान ‘ईसा को __ हैकल __ के ऊँची जगह पर ले गया और उससे कहा, “अगर तू ख़ुदा का बेटा है, तो अपने आप को नीचे गिरा दे; क्योंकि लिखा है: ‘वह तेरे लिये अपने फ़रिश्तों को हुक्म आज्ञा देगा, और वह तुझे हाथों-हाथ उठा लेंगे | कहीं ऐसा न हो कि तेरे पाँवों में पत्थर से ठेस लगे |'"
  • 40:07 जैसे ही ‘ईसा की मौत हुई, वहा भूकंप आया और __ हैकल __ का बड़ा परदा जो इन्सानों को ख़ुदा की मौजूदगी से दूर रखता था ऊपर से नीचे तक फटकर दो टुकड़े हो गया |

शब्दकोश:

  • Strong's: H1004, H1964, H1965, H7541, G1493, G2411, G3485