ur-deva_tw/bible/kt/setapart.md

2.8 KiB

अलग करना

ता’अर्रुफ़:

"अलग करना" इस जुमले का मतलब है किसी ख़ास मक़सद को पूरा करने के लिए किसी आदमी या चीज़ को अलग कर देना। यह भी, "अलग करना" उनसे आदमी या चीज़ "अलग करना"

  • जैसे इस्राईली ख़ुदावन्द की ख़िदमत के लिए अलग किये गए थे।
  • पाक रूह ने मसीही ईमानदारों को अन्ताकिया में हुक्म दिया कि वह पौलुस और बरनबास को उस काम के लिए अलग कर दें जो ख़ुदावन्द उनसे करवाना चाहता है।
  • ख़ुदावन्द की ख़िदमत के लिए “अलग” किया गया ईमानदार ख़ुदावन्द की मर्ज़ी पूरा करने लिए वक़्फ़ होता है।
  • “पाक” का एक मतलब है कि ख़ुदावन्द का होने के लिए और दुनिया के गुनाहों के तरीक़े से अलग होने के लिए अलग किया गया।
  • किसी को "पाक" करने का मतलब ख़ुदावन्द की ख़िदमत के लिए उस आदमी को अलग करना।

तर्जुमा की सलाह :

  • “अलग करने” का तर्जुमा, “ख़ास तौर से चुनना” या “तुम में से अलग करना” या “किसी ख़ास काम के लिए अलग करना" हो सकते हैं।
  • अलग किया जाना” का तर्जुमा, “अलग किया गया (से)" ख़ास तौर से मुक़र्रर (के लिए)" हो सकता है।

(यह भी देखें: पाक, पाक करना, मुक़र्रर)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H2764, H4390, H5674, H6918, H6942, H6944, G37, G38, G40, G873