ur-deva_tw/bible/names/shiloh.md

2.3 KiB

सैला

सच्चाई:

सैला शहरपनाह का एक कन'आनी शहर था जिसे इस्राईल ने यसू'अ की रहनुमाई में फ़तह कर लिया था।

सैला शहर यरदन नदी के पश्चिम में और बेतेल के उत्तर-पूरब में था। इस्राईल में यसू'अ की रहनुमाई के वक़्त सैला शहर इस्राईलियों के लिए मिलने की जगह थी। इस्राईल के 12 क़बीले सैला में मौजूद होकर यसू'अ का ऐलान सुनते थे कि कन'आन का कौन सा हिस्सा किस क़बीले को दिया गया है। यरूशलीम की हैकल ता'मीर होने से पहले इस्राईली सैला में ख़ुदा के लिए क़ुर्बानी पेश करने आते थे। जवान शमूएल को उसकी माँ ने सैला में रखा था कि काहिन 'एली से यहोवा की ख़िदमत करना सीखे।

(तर्जुमा की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: बेतेल, सुपुर्द करना, हन्ना, यरूशलीम, यरदन नदी, काहिन, क़ुर्बानी, शमूएल, हैकल )

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H7886, H7887