ur-deva_tw/bible/names/samuel.md

2.3 KiB

शमूएल

सच्चाई:

शमूएल एक नबी था और इस्राईल का आख़िरी मुंसिफ़ था। उसने शाऊल और उसके बा'द दाऊद दोनों को इस्राईल का बादशाह होने के लिए मुबारक किया था।

  • शमूएल रामा शहर में एल्क़ाना और हन्ना से पैदा हुआ था।
  • हन्ना बांझ थी, उसने ख़ुदावन्द से रो-रोकर दु'आ की कि उसे बेटा दे। उसकी दु'आ सुन कर ख़ुदावन्द ने उसे शमूएल दिया।
  • हन्ना ने वा'दा किया था कि, अगर ख़ुदावन्द उसे बेटा देगा तो वह उसे यहोवा की ख़िदमत में सुपुर्द कर देगी।
  • जब शमूएल लड़का ही था, तब हन्ना ने उस काहिन एली के पास दे दिया और ख़ुदावन्द से की गई अपनी क़सम पूरी की।
  • ख़ुदावन्द ने शमूएल को अपना एक अज़ीम नबी बनाया।

(तर्जुमा की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: हन्ना, क़ुज़ाती , नबी , यहोवा)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H8050, G4545