ur-deva_tw/bible/kt/sadducee.md

2.2 KiB

सदूक़ी, सदूक़ियों

ता’अर्रुफ़ :

मसीह 'ईसा के ज़माने में सदूक़ी यहूदियों के काहिनों में से एक सियासती गिरोह खड़ा हुआ था। जो रोमी बादशाह का मुख़ालिफ़ था और क़यामत में यक़ीन नहीं करता था।

  • कई सदूक़ी मालदार ऊँचे दर्जे के यहूदी थे जिनके हाथ में ताक़तवर रहनुमाई के 'उहदे थे जैसे हाकिम काहिन और सरदार काहिन ।
  • सदूक़ियों की ज़िम्मेदारी में हैकल की देखरेख करना काहिनीय ख़िदमतें जैसे क़ुर्बानी पेश करना था।
  • सदूक़ियों और फ़रीसियों ने 'ईसा को सलीब पर चढ़ाने के लिए रोमी हाकिमों को मजबूर किया था।
  • ‘ईसा ने इन दो गिरोहों की ख़ुद ग़र्ज़ी और धोके की मज़म्मत की थी।

(यह भी देखें: हाकिम-काहिनो , मजमा’, सरदार काहिन, धोका, यहूदी रहनुमाओं, फ़रीसी, काहिन)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: G4523