ur-deva_tw/bible/kt/pharisee.md

2.3 KiB

फ़रीसी, फ़रीसियों

सच्चाई:

फ़रीसी ‘ईसा के वक़्त यहूदी रहनुमाओं का एक अहम असरदार मज़हब था।

  • उनमें से ज़्यादातर लोग बीच तबक़े’के तिजारती थे और कुछ फ़रीसी काहिन भी थे।
  • सब यहूदी रहनुमाओं में फ़रीसी मूसा की शरी’अत के मानने में और ग़ैर यहूदी क़ानूनों और रिवाजों के मानने में सबसे ज़्यादा सख्त इन्सान थे।
  • वह यहूदियों को आसपास की ग़ैर क़ौमों के असर से दूर रखने के बारे में बहुत ज़्यादा फ़िक्रमन्द रहते थे। फ़रीसी लफ़्ज़ “अलग करना” से आता है।
  • फ़रीसी मरने के बा’द के ज़िन्दगी को मानते थे, वे फ़रिश्तों और कई रूहानी जानदारों को भी मानते थे।
  • फ़रीसी और सदूकी ‘ईसा और शुरू’ की कलीसिया के दुश्मन थे।

(यह भी दखे: सलाह, यहूदी रहनुमा , क़ानून, सदूकी

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: G5330