ur-deva_tw/bible/names/titus.md

2.1 KiB

तीतुस

सच्चाई:

तीतुस एक ग़ैर कौम से था। उसे पौलुस के ज़रिए’ शुरू’ की कलीसियो में रहनुमाई करने के लिए तरबियत दिया गया था।

  • पौलुस के ज़रिये’ तीतुस को लिखा गया एक ख़त नये ‘अहद नामे की किताबों में से एक है।
  • इस ख़त में पौलुस ने तीतुस को करेते के टापू पर कलीसियाओं में बुज़ुर्गों को मुक़र्रर करने का हुक्म दिया था।
  • पौलुस ने मसीहियों को लिखे कुछ अपने ख़तों , पौलुस ने तीतुस को ऐसे किसी शख़्स की शक्ल में बताया, जिसने उसे हौसला दिया और उसे ख़ुशी दी।

(तर्जुमे के बारे में सलाह :नामो का तर्जुमा कैसे करें )

(यह भी देखें: मुक़र्रर , ईमानदार, कलीसिया, ख़तना, केरेते , पुराना, हौसला , हुक्म , रहनुमा

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: G5103