ur-deva_tw/bible/other/courage.md

5.4 KiB

हिम्मत , हिम्मत बांधे, हौसला , हौसला अफ़ज़ाई , हिम्मत बाँधो, उदास, उदासी , उदास करना, मायूसी

सच्चाई:

“हिम्मत ” का मतलब है निडर होकर सामना करना या कठिन , ख़ौफ़नाक और मुश्किल का काम करना।

  • “दिलेरी ” (निडर ) हिम्मत दिखानेवाला आदमी चाहे वह ख़ौफ़ज़दह हो या उस पर छोड़ने का दबाव हो।
  • इन्सान पर जब दिमाग़ी या जिस्मानी दुख़ आता है तब वह ताक़त का इस्ते’माल करके कोशिश के साथ हिम्मत को ज़ाहिर करता है।
  • “हिम्मत बांधो” या’नि “डरो मत” या “ईमान रखो कि सब अच्छा होगा”
  • जब यशू’अ कना’न जैसे ख़तरनाक इलाक़े’ में दाख़िल होने की तैयारी कर रहा था तब मूसा ने उसे हौसला दिया कि वह “हिम्मत बांधकर और मज़बूत होकर” रहे।
  • “हिम्मत ” लफ़्ज़ का तर्जुमा हो सकता है “बहादुर” या “निडर” या “दिलेर ”
  • मज़मून केमुताबिक़ , “हिम्मत बांधने” का तर्जुमा हो सकता है, “दिमाग़ी तौर से मज़बूत ” या “यक़ीन करना” या “मुस्तहकम रहना”।
  • “निडर होकर बोलना” का तर्जुमा “निडर होकर कहना” या “बिना किसी डर के कहना” या “यक़ीन के साथ कहना”।

“हौसला देना” और “हौसला ” ऐसे लफ़्ज़ हैं जिनके ज़रिये’ इन्सानों में हिम्मत , उम्मीद , यक़ीन और हिम्मत पैदा की जाती है।

  • ऐसा ही एक लफ़्ज़ है, “समझाना” (ता’लीम देना) जिसका मतलब है किसी से ग़लत काम को छुड़ाने का और सही व भले काम करने की गुज़ारिश करना।
  • पौलुस रसूल और नये अहद नामे के और मुसन्निफों ने ईमानदारों को समझाया कि वे आपस में मुहब्बत रखें और ख़िदमत करें।

"मायूसी " लफ़्ज़ का बयान ऐसा कुछ कहना या करना जिससे लोगों की उम्मीद , ख़ुद ‘एतिमाद और हिम्मत खो जाए और जिस काम में वे जानते है उन्हें ज़्यादा मेहनत करना चाहिए उन्हें उसे करने की ख़्वाहिश घट जाती है।

तर्जुमे की सलाह:

  • मज़मून के मुताबिक़ “हौसला लफ़्ज़ के तर्जुमें ” “मिन्नत करना” या “सुकून देना” या “रहम दिल लफ़्ज़ों का इस्ते’माल करना” या “मदद करना एवं हिमायतकरना ” हो सकते हैं।
  • “हौसला अफ़ज़ाई की बातें” या’नी “ऐसी बातें जिनसे इन्सान को प्यार , क़ुबूलियत और ताक़त पाने का ‘इल्म ” हो।

(यह भी देखें: ख़ुद’एतिमादी, ता’लीम, डर. \ताक़त](../other/strength.md))

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H533, H553, H1368, H2388, H2388, H2428, H3820, H3824, H7307, G2114, G2115, G2174, G2292, G2293, G2294, G3870, G3874, G3954, G4389, G4837, G5111