ur-deva_tw/bible/names/syria.md

2.4 KiB

सीरिया

सच्चाई:

सीरिया इस्राईल के उत्तर पूरब में है। नए 'अहद नामे के वक़्त, यह रोमन सल्तनत की हुकमरान के तहत एक सूबा था।

  • पुराने 'अहद नामे के वक़्त मैं सीरियाई सैन्य इस्राईलियों के मज़बूत दुश्मन थे।
  • नामान सीरिया की फ़ौज का सिपेसालार था जिसे एलीशा ने कोढ़ से आज़ाद किया था।
  • सीरिया के कई रहने वाले आराम की औलाद थे, जो नूह के बेटे शेम की औलाद था।
  • दमिश्क़, सीरिया की सल्तनत का नाम है जिसका ज़िक्र कई बार कलाम में बयान हुआ है।
  • शाऊल दमिश्क़ शहर में ईमानदारों को सताने के मन्सूबे से गया था लेकिन 'ईसा ने उसे रोक दिया था।

(तर्जुमा की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: आराम, सिपेसालार, दमिश्क़, औलाद, एलीशा, कोढ़ , ना'मान, सताना, नबी)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H130, H726, H758, H761, H762, H804, H1834, H4601, H7421, G4947, G4948