ur-deva_tw/bible/other/commander.md

1.9 KiB

सिपहसालार , सरदारों

ता’अर्रुफ़:

“सिपहसालार” लफ़्ज़ फ़ौज के रहनुमा का हवाला देता है, जो सिपाहियों के दस्ते का रहनुमाई करने के लिए जिम्मेदार होता है।

  • सिपहसालार एक छोटे झुण्ड या एक बड़े मजमे’ का रहनुमा हो सकता है, जैसे कि एक हजार आदमियों का मजमा’
  • यह लफ़्ज़ यहोवा के बारे में भी इस्ते’माल होता है कि वह फ़रिश्तों की फ़ौज का रहनुमा है।

सिपहसालार के और तर्जुमे की शक्ल हैं “रहनुमा” या “सरदार” या “हाकिम”

  • फ़ौज को “हुक्म देना” का तर्जुमा “रहनुमाई करना” या “ज़िम्मेदार होना” की शक्ल में किया जा सकता है।

(यह भी देखें: हुक्म, हाकिमो, सूबेदार)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H2710, H2951, H1169, H4929, H5057, H6346, H7101, H7262, H7218, H7227, H7229, H7990, H8269, G5506