ur-deva_tw/bible/other/descendant.md

3.5 KiB

नसल, नसलें, नसल हुई, नसल होना, नसल, नस्लें

ता’रीफ़:

"नसल” वह इन्सान है जो तवारीख़ में किसी पुराने वक़्त के इन्सान का ख़ूनी रिश्तेदार है।

मिसाल के तौर पर, इब्राहीम नूह की नसल से था।

  • नसल किसी की औलाद, पोते, परपोते वग़ैरह होते हैं। इस्राईल के बारह क़बीले या’क़ूब की नसल थे।
  • जुमले " की नसल से" को "की नसल" की शक्ल में कहने का एक और तरीक़ा है "इब्राहीम नूह की नसल था।" इसका तर्जुमा “ख़ानदान के रिश्ते से” भी हो सकता है।

(यह भी देखें: इब्राहीम, बुज़ुर्ग, या’क़ूब, नूह, इस्राईल के बारह क़बीले)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

किताब-ए-मुक़द्दस की कहानियों से मिसालें:

  • 02:09 “’औरत की नसल वह तेरे सिर को कुचल डालेगा, और तू उसकी एड़ी को डसेगा।”
  • 04:09 “मैं तेरी नसल को कना’न मुल्क देता हूँ।”
  • 05:10 तेरी नसल को आसमान के तारों की तरह बेशुमार करूँगा |
  • 17:07 तेरी ही नसल में से कोई एक बादशाह मेरे लोगों पर हमेशा के लिए हुकूमत करेगा, और मसीह भी तुम्हारी नसल से होगा।”
  • 18:13 यहूदा के बादशाह दाऊद की नसल के थे।
  • 21:04 ख़ुदा ने बादशाह दाऊद से वा’दा किया है कि मसीह दाऊद के अपनी नसल में से एक होगा।
  • 48:13 ख़ुदा ने बादशाह दाऊद को वा’दा किया था कि मसीह उनकी नसल एक होगा। क्योंकि ‘ईसा मसीह दाऊद की ख़ास नसल है|

शब्दकोश:

  • Strong's: H319, H1004, H1121, H1323, H1755, H2232, H2233, H3205, H3211, H3318, H3409, H4294, H5220, H6849, H7611, H8435, G1074, G1085, G4690