ur-deva_tw/bible/names/paddanaram.md

2.3 KiB

फ़द्दानअराम

सच्चाई:

फ़द्दानअराम वह ‘इलाक़ा था जहां इब्राहीम कना’न आने से पहले रहा करता था। इसका मतलब है, “अराम के मैदान।”

  • जब इब्राहीम ने फ़द्दान अराम के हारान शहर से कना’न के लिए कूच किया था तब उसका ज़्यादा क़बीला हारान में ही रह गया था।
  • सालों बाद इब्राहीम का ख़ादिम फ़द्दान अराम गया कि इसहाक़ के लिए बीवी ले आए और वहां इब्राहीम के क़बीलों में बतूएल की पोती रिबक़ा को चुना।
  • इसहाक़ और रिबक़ा का बेटा याक़ूब भी फ़द्दान अराम गया था और वहां रिबक़ा के भाई लाबान के दोनों बेटियों से शादी किया।
  • अराम फ़द्दान अराम और अराम नहरेम सब एक ही ‘इलाक़े के अलग अलग हिस्से थे जो आज के सीरिया में हैं।

(तर्जुमे की सलाह नामों का तर्जुमा कैसे करें

(यह भी देखें: इब्राहीम , अराम, बेतूएल, कना’न, हारान, याक़ूब, लाबान, रिबक़ा, सीरिया)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H6307