ur-deva_tw/bible/names/rebekah.md

3.6 KiB

रिब्क़ा

सच्चाई:

रिब्क़ा इब्राहीम के भाई नहूर की पोती थी।

  • ख़ुदा ने रिब्क़ा को इब्राहीम के बेटे इस्हाक़ की बीवी होने के लिए चुन लिया था।
  • रिब्क़ा अपना मुल्क अरम्नहरैम को छोड़ कर इब्राहीम के ख़ादिम के साथ इब्राहीम के रहने के मक़ाम को नेगेब चली गई।
  • लम्बे वक़्त तक रिब्क़ा को सन्तान हासिल नहीं हुई लेकिन ख़ुदा ने आख़िरकार उसे जुड़वा बच्चे दिए ‘ऐसौ और या’क़ूब।

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: इब्राहीम , अराम, ‘ऐसौ, इस्हाक़, या’क़ूब, नहूर, नेगेब)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

किताब-ए-मुक़द्दस की कहानियों से मिसालें:

  • 06:02 एक लम्बा सफ़र के बा’द, जब वह ग़ुलाम उस शहर में गया जहाँ इब्राहीम के रिश्तेदार रहते थे, तब ख़ुदा ने ग़ुलाम के सामने रिब्क़ा को भेजा। वह इब्राहीम के भाई की पोती थी।
  • 06:06 ख़ुदा ने रिब्क़ा से कहा, "तेरे हमल में दो क़ौमें हैं, "
  • 07:01 फिर वे लड़के बढ़ने लगे, रिब्क़ा या’क़ूब से मुहब्बत रखती थी, लेकिन इस्हाक़ ‘ऐसौ से मुहब्बत रखता था।
  • 07:03 इस्हाक़ बहुत बूढा हो गया था, वह अपनी बरकत ‘ऐसौ को देना चाहता था। । पर इससे पहले वह ऐसा करता, रिब्क़ा ने या’क़ूब को ‘ऐसौ की जगह पर इस्हाक़ के पास भेज दिया|
  • 07:06 जब रिब्क़ा को ‘ऐसौ के मन्सूबे का पता चला। तो उसने या’क़ूब को अपने रिश्तेदारों के पास भेज दिया।

शब्दकोश:

  • Strong's: H7259