ur-deva_tw/bible/names/canaan.md

3.6 KiB
Raw Permalink Blame History

कना’न, कना’नी ,कना’नियों

सच्चाई:

कना’न हाम का बेटा था और हाम नूह का बेटा था | कना’नी लोग कना’न के रहने वाले थे

  • “कना’न और कना’न मुल्क “वह ‘इलाक़ा था जो यरदन नदी और समन्दर से दूर के बीच का हिस्सा था | दाख्खिन में वह मिस्र की हद तक था और उत्तर में सीरिया की हद तक |
  • इस मुल्क के रहने वाले कना’नी और ग़ैर क़ौमें थीं |
  • ख़ुदा ने इब्राहीम से वा’दा किया था कि वह कना’न मुल्क उसे और उसकी नसल ,इस्राईलियों को देगा |

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें

(यह भी देखें: हाम, वा’दे का मुल्क )

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

किताब-ए-मुक़द्दस की कहानियों से मिसाल:

  • _4:5_इस तरह (अब्राम) अपनी बीवी सारै,और जो माल उन्होंने इकठ्ठा किया था ,और जो जानदार उन्होंने हारान में पाए थे ,सब को लेकर “कना’न मुल्क में जो ख़ुदावन्द ने उसे दिखाया था जाने को निकल चला ;
  • _04:06_जब अब्राम _कनान _मुल्क पहुँचा तब ख़ुदा ने उससे कहा कि ,अपने चारों ओर देख क्यूँकि जितनी ज़मीन तुझे दिखाई देती है ,उस सब को मै तुझे और तेरी नसल को दूँगा |
  • _ 04:09_”मै कना’न मुल्क तेरी नसल को दूँगा |”
  • _05:03_मै तुझ को और तेरे बा’द तेरी नसल को भी ,यह सारा कना’न मुल्क दूँगा वह उनकी अपनी ज़मीन रहेगी ,और मै उनका ख़ुदा रहूँगा |”
  • _07:08_बीस साल तक अपने घर से ,जो _कनान_में है ,दूर रहने के बा’द या’क़ूब अपने घराने , ख़ादिमों ,और अपने सारे जानवरों समेत वापस आ गया |

शब्दकोश:

  • Strong's: H3667, H3669, G2581, G5478