ur-deva_tw/bible/names/malachi.md

1.7 KiB

मलाकी

सच्चाई:

मलाकी यहूदा मुल्क में ख़ुदा का एक नबी था। वह मसीह के आने से 500 साल पहले का था।

  • मलाकी उस वक़्त नबूव्वत कर रहा था जब यहूदी बाबुल से लौटकर हैकल को दोबारा तैयार कर रहे थे।
  • 'अज्रा और नहेमियाह मलाकी के वक़्त के ही थे।
  • मलाकी की किताब पुराने 'अहद नामे की आख़िरी किताब है।
  • पुराने 'अहद नामे के सब नबियों की तरह मलाकी ने भी गुनाह से तौबा की और यहोवा की 'इबादत में लौट आने का 'ऐलान किया था।

(तर्जुमा की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: बाबुल, क़ैदी, 'अज्रा, यहूदा, नहेमियाह, नबी, तौबा करना, मुड़ना)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H4401