ur-deva_tw/bible/names/cornelius.md

2.1 KiB

कुरनेलियुस

सच्चाई:

कुरनेलियुस, एक ग़ैर क़ौमी आदमी था, वह रोमी फ़ौज में एक हाकिम था।

  • वह ख़ुदा से रोज़ दुआ करता था और गरीबो को हलीमी से खैरात देता था।
  • पतरस रसूल से बशारत सुनकर कुरनेलियुस और उसका घराना ‘ईसा का ईमानदार हो गया।
  • कुरनेलियुस और उसका घराना पहले ग़ैर यहूदी थे, जिन्होंने ‘ईसा पर यक़ीन किया था।
  • इससे ‘ईसा के शागिर्दों को को समझ में आया कि ‘ईसा सबको नजात देने आया था, जिनमें ग़ैर क़ौमें भी थी।

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें

(यह भी देखें: रसूल, ईमान, ग़ैर क़ौम. ख़ुशख़बरी, यूनानी, सूबेदार)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: G2883