ur-deva_tw/bible/names/balaam.md

2.9 KiB

बल'आम

सच्चाई:

बल'आम एक ग़ैरक़ौमी नबी था जिसे बादशाह बलक़ ने रिशवत देकर बुलवाया था कि इस्त्राईलियों को ला'नत करे क्योंकि वह उत्तरी मोआब में, यरदन के किनारे पर छावनी डाले हुए कना'न में दाख़िल होने की तैयारी में थे।

  • बल'आम फ़तोर शहर का रहनेवाला था, यह जगह मो'आब से 400 मील दूर फ़रात नदी के 'इलाक़े में था।
  • मिदया'नी बादशाह बलक़ इस्राईलियों की बड़ी ता'दाद से डरता था इसलिए उसने बल'आम को बुलाया था कि उन्हें ला'नत करे।
  • जब बल'आम इस्राईलियों की तरफ़ जा रहा था तब ख़ुदावन्द का एक फ़रिश्ता उनका रास्ता रोक कर खड़ा हो गया, जिसकी वजह से बल'आम का गधा रूक गया था। ख़ुदा ने उस गधे को इंसानी ज़बान में बल'आम से बोलने की ताक़त 'अता की।
  • ख़ुदा ने बल'आम को इजाज़त नहीं दी कि वह इस्राईल को ला'नत करे लेकिन बल'आम को उन्हें बरकत देने पर मजबूर किया।
  • लेकिन बल'आम ने इस्राईल की बुराई की और उन पर बा'ल पिओर की 'इबादत करने का असर डाला।

(तर्जुमा की सलाह : नामों का तर्जुमा )

(यह भी देखें: बरकत देना, कना'न, ला'नत, गधा, फ़रात नदी, यरदन नदी, मिदयाँन , मो'आब, पिओर)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H1109, G903