ur-deva_tw/bible/names/euphrates.md

1.9 KiB

दरया-ए-फ़ुरात, दरिया

सच्चाई:

फ़रात 'अदन की बाग़ से होकर बहनेवाली चार नदियों में से एक का नाम है। इस नदी का नाम किताब-ए-मुक़द्दस में कई बार आता है।

  • आज की फ़रात नदी मशरिक़ वस्ती में वाक़े' है जो ऐशिया की सबसे लम्बी और सबसे ज़्यादा ख़ास नदी है।
  • दजला नदी के साथ फ़रात नदी मेसोपोतामिया 'इलाक़े की सरहदें बनातीं हैं।
  • पुराना शहर और जहाँ से इब्राहीम निकला था, फ़रात नदी के मुंह कि जगह पर था।

यह नदी उस मुल्क की सरहदों में से एक थी जिसका वा'दा ख़ुदा ने इब्राहीम को देने के लिए किया था। (पैदाईश. 15:18)

  • कभी-कभी फ़रात नदी को सिर्फ़ दरिया कहा गया है।

(तर्जुमा की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H5104, H6578, G2166