ur-deva_tw/bible/names/midian.md

3.9 KiB

मिदियान, मिदियानी, मिदियानियों

सच्चाई:

मिदियान इब्राहीम और उसकी बीवी कतूरा का बेटा था। यह एक क़ौम और जगह का भी नाम पड़ गया जो कन'आन के दक्खिन में अरब के रेगिस्तान के उत्तर में था। इस क़ौम के लोग मिदियानी थे।

  • जब मूसा मिस्र से भागा था तब वह मिदियान मुल्क में ही गया था जहाँ उसकी मुलाक़ात यित्रों की बेटी से हुई थी जिसकी भेड़ों को पानी पिलाने में उसने मदद की थी। बा'द में मूसा ने यित्रों की बेटियों में से एक से शादी कर ली थी।
  • यूसुफ़ को मिदियानी ताजिर ही ख़रीदकर मिस्र ले गए थे।

सालों बा'द मिदियानियों ने कन'आन मुल्क में इस्राईलियों पर हमला करके उन्हें लूटा था। गिदोन ने इस्राईलियों को लेकर उन्हें हराया था।

  • आज की कई अरब-क़ोमें इनकी नसल हैं।

(देखें अरब, मिस्र, झुण्ड, गिदोन, यित्रो, मूसा)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

किताब-ए-मुक़द्दस की कहानियों से मिसालें:

  • 16:03 लेकिन लोग ख़ुदा को भूलने लगे और दूसरे मा'बूदों के पीछे चलकर उनकी 'इबादत करने लगे | तो ख़ुदा ने पास के ही एक दुश्मनों के झुण्ड ने मिदियानियों को इजाज़त दी कि वह उन्हें शिकस्त करे |
  • 16:04 मिदियानियों के डर के मारे इस्राईलियों ने पहाड़ो के गहरे खड्डों, और गुफ़ाओं, और क़िलों को अपने घर बना लिया
  • 16:11 वह जन अपने साथी से कह रहा था, “ कि इस ख़्वाब का मतलब यह हुआ कि गिदोन की फ़ौज हरा देंगी मिदियानियों की फ़ौज को |
  • __16:14__परमेश्वर ने मिदियानियों को हक्का-बक्का कर दिया, अत: उन्होंने एक दूसरे पर आक्रमण करना व मारना शुरू कर दिया |

शब्दकोश:

  • Strong's: H4080, H4084, H4092