ur-deva_tw/bible/names/moab.md

1.9 KiB

मोआब, मोआबी, मोआबिन

सच्चाई:

मोआब लूत की बड़ी बेटी का बेटा था। उस जगह का नाम मोआब पड़ गया था, जहाँ वह और उसके ख़ानदान वाले रहते थे।। “मोआबी” का मतलब है मोआब की औलाद या मोआब मुल्क के रहने वाले।

  • मोआब मुल्क नमक के समन्दर के पूरब में था।
  • मोआब मुल्क बैतलहम, जहाँ नाओमी का ख़ानदान रहता था, इसके दक्खिन पूरब में था।
  • बैतलहम के रहने वाले रूत को मोआबिन कहते थे क्यूँकि वह मोआब मुल्क की थी। इस लफ़्ज़ का तर्जुमा हो सकता है, “मोआबी 'औरत” या “मोआब मुल्क की औरत”

(तर्जुमा की सलाह नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: बैतलहम, यहूदिया, लूत, रूत, नमक का तालाब)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H4124, H4125