ur-deva_tw/bible/names/bethlehem.md

3.0 KiB

बैतलहम, इपफ़्रात

सच्चाई:

बैतलहम इस्राईल में एक छोटा सा शहर था जो यरूशलीम के सामने वाक़े' था। यह नाम “इपफ़्रात ” के तौर पर जाना जाता था, जो इसका असल नाम था|

  • बैतलहम को “दाऊद का शहर ” भी कहते थे, क्योंकि दाऊद की पैदाईश वहीँ हुई थी
  • नबी मीकाह ने कहा था कि मसीह बैतलहम इपफ़्रात से आएगा।
  • इस की नबूव्वत पूरी हुई, जब सालों बा'द 'ईसा की पैदाईश बैतलहम शहर में हुई थी |
  • “बैतलहम” का मतलब है “रोटी का घर” या “खाने का घर”

(यह भी देखें: कालेब , दाऊद , मीका )

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

किताब-ए-मुक़द्दस कि कहानियों से मिसालें:

  • 17:02 बैतलहम शहर में दाऊद एक चरवाहा था
  • 21:09 यसा'याह नबी ने नबुव्वत की थी , कि एक कुँवारी से मसीह की पैदईश होगी । मीका नबी ने कहा कि उसकी पैदाईश बैतलहम के शहर में होगी ।
  • 23:04 आख़िर: यूसुफ़ और मरियम भी एक लम्बा सफ़र तय करके नासरत को गए, क्योंकि यूसुफ़ दाऊद के घराने और ख़ानदान का था, गलील के नासरत शहर से यहूदिया में दाऊद के शहर__ बैतलहम__ को गया।
  • 23:06 “ आज बैतलहम शहर में तुम्हारे लिये एक नजात देने वाले की पैदाईश हुई है, और यही मसीह ख़ुदा है।”

शब्दकोश:

  • Strong's: H376, H672, H1035, G965