ur-deva_tw/bible/other/peaceoffering.md

2.4 KiB

सुलह की क़ुर्बानी, सुलह की क़ुर्बानियों

सच्चाई:

“सुलह की क़ुर्बानी” ख़ुदा के हुक्म के मुताबिक़ इस्राईल में जो क़ुर्बानियाँ पेश होती थी उनमें से एक यह भी थी। * इसे कभी-कभी “शुक्र की क़ुर्बानी” या “शराकत कीक़ुर्बानी” भी कहा गया है।

  • इनमें एक बे’ऐब जानवर को क़ुर्बान किया जाता था और उस जानवर का ख़ून क़ुर्बान गाह पर छिड़का जाता था, उसकी चर्बी और जानवर को अलग जलाया जाता था।
  • इस क़ुर्बानी के साथ बेख़मीरी रोटी तथा ख़मीरी रोटी दोनों की क़ुर्बानी चढ़ाई जाती थी जिन्हें आतिशी क़ुर्बानी के ऊपर जलाया जाता था।
  • काहिन और ईमानदार दोनों को यह गोश्त खाने की इजाज़त थी।
  • इस क़ुर्बानी में ख़ुदा को अपने लोगों के साथ शराकत ज़ाहिर होती थी।

(यह भी देखें: आतिशी क़ुर्बानी, शराकत, सुलह की क़ुर्बानी, अनाज की क़ुर्बानी, काहिन, क़ुर्बानी, बे ख़मीरी रोटी)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H8002