ur-deva_tw/bible/names/troas.md

2.2 KiB

त्रोआस

सच्चाई:

त्रोआस बंदरगाह एशिया के पुराने रोमी सूबा के पच्छिमी किनारे पर बसा था।

  • पौलुस ख़ुशख़बरी का ‘ऐलान करने के लिए अलग अलग ‘इलाक़े के दौरे के दौरान त्रोआस में कम से कम तीन बार गया था।
  • उसी शहर की एक वारदात है कि पौलुस देर रात तक ‘ऐलान कर रहा था और एक आदमी यूतुखुस को नींद आ गई। वह खिड़की पर बैठा था इसलिए वह बाहर गिर गया और मर गया। ख़ुदा की ताक़त से पौलुस ने उसे दुबारा ज़िन्दा किया।
  • रोम के क़ैदखाने से पौलुस ने तीमुथिमुस को ख़त लिखा था कि वह त्रोआस से उसके तोमार और बागा ले आए, कि जिन्हें वह वहां छोड़ आया था।

(तर्जुमे की सलाह: नामों का अनुवाद कैसे करें)

(यह भी देखें: एशिया, ‘ऐलान करना, सूबा, खड़ा करना, रोम, तोमार , तीमुथियुस)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: G5174