ur-deva_tw/bible/names/asia.md

2.1 KiB

आसिया

सच्चाई:

कलाम के ज़माने में “आसिया” रोमी सल्तनत के एक 'इलाक़े का नाम था। यह मक़ाम आज के तुर्किस्तान के पश्चिमी हिस्से में था।

  • पौलुस ने आसिया के कई मकामों में ख़ुशख़बरी सुनाई थी । इन मक़ामों में इफ़िसुस और कुलुस्से थे।
  • आज के आसिया के शक-ओ-शुबह से बचने के लिए ज़रूरी है कि इस लफ़्ज़ का तर्जुमा इस तरह किया जाए, “पुराने रोमी 'इलाक़े आसिया” या “आसिया सूबा ।”
  • मुक़ाश्फा की किताब में जितनी भी कलीसियाओं के नाम हैं, वे सब रोम के आसिया सूबे में थी।

(तर्जुमा की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: रोम, पौलुस, इफ़िसुस)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: G773