ur-deva_tw/bible/names/ephesus.md

2.2 KiB
Raw Permalink Blame History

इफ़िसुस, इफ़िसुस के बाशिंदे, इफ़िस्स्यों

सच्चाई:

इफ़िसुस मग़रिबि किनारे पर एक पुराना यूनानी शहर था जो आज के वक़्त में तुर्की का मुल्क है।

  • * इब्तिदाई ईसाइयों के वक़्त में, इफिसुस एशिया की दारुल हुकूमत थी, जो उस वक़्त एक छोटा रोमन सूबा था।
  • * इसके मुक़ाम के ज़रिए, यह शहर तिजारत और सफ़र का एक ख़ास मरकज़ था।
  • वहाँ अरतिमिस(डायना) का एक मशहूर हैकल था।
  • पौलुस इफ़िसुस में दो साल से ज़्यादा रहा और काम भी किया और वहाँ के बे ईमानों की हिदायत के लिए तीमुथियुस को मुक़र्रर कर दिया।
  • नये 'अहद नामें में इफ़िसुस का ख़त इन ईमानदारों को लिखा पौलुस का ख़त है।

(तर्जुमा की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें

(यह भी देखें: आसिया, पौलुस, तीमुथियुस)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: G2179, G2180, G2181