ur-deva_tw/bible/names/tirzah.md

2.1 KiB

तिरज़ाह

सच्चाई:

तिरज़ाह एक ख़ास कना’नी शहर था जिसे इस्राईल ने जीत लिया था। यह जिल’आद की बेटी का नाम भी था, जो मनस्सी की नसल से थे।

  • तिरज़ाह शहर मनस्सी के क़बीले के ज़मीनी हिस्से में था। माना जाता है कि यह शहर शकेम के उत्तर में लगभग 10 मील दूर था।
  • साल बाद, इस्राईल के चार बादशाहों की बादशाहत के दौरान, तिरज़ाह , इस्राईल के उत्तरी मुल्क का एक ग़ैर मुक़र्रर दारुल-सल्तनत बन गया।
  • तिरज़ाह मनस्सी की पोतियों में से एक का नाम था। उनके बाप की मौत के बा’द से ज़मीन का एक हिस्सा देने के लिए कहा और क्योंकि उनके बाप का कोई बेटा नहीं था जैसा आम तौर से रिवाज था।

(तर्जुमे की सलाह: \नामो का तर्जुमा कैसे करें](rc://ur-deva/ta/man/translate/translate-names))

(यह भी देखें: कना’न, इख़्तियार होना, इस्राईल की बादशाहत , मनस्सी , शेकेम)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H8656