ur-deva_tw/bible/names/shechem.md

2.0 KiB

शेकेम

सच्चाई:

शेकेम कन'आन में एक शहर था जो यरूशलीम के उत्तर में 40 मील दूर क़ायम था। शेकेम पुराने 'अहद नामे में एक आदमी का भी नाम था।

  • शेकेम वह जगह थी जहाँ या'क़ूब लौटने के बा'द अपने भाई ऐसौ से सुलह करके बस गया था।
  • या'क़ूब ने शेकेम के हिव्वी हमूर के बेटों से ज़मीन ख़रीदी थी यह ज़मीन का हिस्सा बा'द में उनका ख़ानदानी क़ब्रिस्तान हो गया था, वहीं या'क़ूब के बेटों ने उसे दफ़न किया था।
  • हमूर के बेटे शेकेम ने या'क़ूब की बेटी दीना के साथ ज़िनाकारी की थी जिसका नतीजा यह हुआ कि या'क़ूब के बेटों ने शेकेम शहर के सब आदमियों को मार डाला था।

(तर्जुमा की सलाह : हामोर

(यह भी देखें: कन'आन, ऐसौ, हामोर, हिव्वी, या'क़ूब)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H7928, H7930