ur-deva_tw/bible/names/hamor.md

1.7 KiB
Raw Permalink Blame History

हमोर #

सच्चाई:

हमोर एक कना’नी शख़्स था जो सिक्म में रहता था, जब या’क़ूब और उसका ख़ानदान सुक़्क़ात के क़रीब रहते थे| वह एक हिव्वी था|

  • या’क़ूब ने हमोर के बेटों में से एक ख़ानदानी क़ब्रिस्तान ख़रीदा था|

  • जब वे वहाँ हमोर के बेटे सिक्म ने या’क़ूब की बेटी दीना से ज़िना किया था|

  • दीना के भाइयों ने हमोर के ख़ानदान से बदला लिया और सिक्म शहर के सभी लोगों को मार डाला|

  • (तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें)

( यह भी देखें: कना’न, हिव्वी, या’क़ूब, सिक्म, सुक्कात)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H2544