ur-deva_tw/bible/names/tarshish.md

2.3 KiB

तरसीस

सच्चाई:

तरसीस नाम के दो आदमी पुराने ‘अहद नामे में हुए थे। एक शहर का भी यही नाम था।

  • येपेत के पोते का नाम तरसीस था।
  • बादशाह क्षयर्ष के अक़्लमन्द लोगों में से एक का नाम तरसीस था।
  • तरसीस शहर एक बहुत कामयाब बंदरगाह शहर था, जिनके जहाज़ों ने क़ीमती पैदावारों को ख़रीदने, बेचने या तिजारत करने के लिए किया था।
  • यह शहर सूर के साथ जुड़ा था और माना जाता है कि वह एक फ़ीनीके शहर था जो शायद इस्राईल से कुछ दूर था, शायद स्पेन के दख्खिनी किनारे पर।
  • पुराने ‘अहद नामे में यूनाह नबी निनवे में ‘ऐलान करने के लिए ख़ुदा के हुक्म को मानने के बजाय एक जहाज पर तरसीस के शहर के लिए निकला।

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें

(यह भी देखें: एस्तेर, येपेत, युनाह, नीनवे, फीनीके, नजूमी )

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H8659