ur-deva_tw/bible/names/nineveh.md

1.7 KiB

नीनवे, नीनवे के लोगों

सच्चाई:

नीनवे अस्सूरों की दार-उल-हुकूमत थी। “नीनवे के बाशिंदे” वह है जो नीनवे में रहते थे।

  • ख़ुदा ने यूनाह को भेजा था कि नीनवे के लोगों को बुराई से फिरने की हिदायत दे। उन्होंने तौबा की और ख़ुदा ने उन्हें तबाह नहीं किया।
  • बा’द में अस्सूरों ने ख़ुदा की ख़िदमत करना छोड़ दिया। उन्होंने इस्राईल मुल्क को जीतकर क़ौम को बन्दी बना लिया था।

(तर्जुमा की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें|](rc://ur-deva/ta/man/translate/translate-names)

(यह भी देखें: अश्शूर, यूनाह, तौबा करना, बदलना)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H5210, G3535, G3536