ur-deva_tw/bible/names/jonah.md

2.4 KiB

यूनाह

ता’अर्रुफ़:

यूनाह पुराने 'अहद नामे का एक 'इब्रानी नबी था।

  • यूनाह की किताब में यूनाह की कहानी है कि उसे ख़ुदा ने नीनवे के लोगों में पैग़ाम सुनाने भेजा था।
  • यूनाह नीनवे जाने के बदले किसी और तर्शीश मुल्क को जानेवाले जहाज़ में चढ़ गया था।
  • ख़ुदा ने उस जहाज़ को एक ख़ौफ़नाक आंधी से घेर लिया था।
  • उसने लोगों को जहाज़ से सफ़र करने वाले से कहा कि वह ख़ुदा से दूर भाग रहा था, और उन्होंने तरीक़ा बताया कि वह उसे समन्दर में फेंक दें। जब उन्होंने ऐसा किया तब तूफ़ान रुक गया।
  • यूनाह को समन्दर में एक बहुत बड़ी मछली ने निगल लिया, वह उस मछली के पेट में तीन दिन तीन रात रहा।
  • मछली ने जब यूनाह को उगल दिया तब उसने जाकर नीनवे में ख़ुदा का पैग़ाम सुनाया, नतीजा यह हुआ कि नीनवे के रहने वालों ने गुनाहों से तौबा किया।

(तर्जुमा की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें:हुक्म न मानना, नीनवे, फिरना)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H3124, G2495