ur-deva_tw/bible/other/disobey.md

4.2 KiB

नाफ़रमानी करना, नाफ़रामानियाँ, नाफ़रमानी की, नाफ़रमानी, नाफ़रमानी

ता’अर्रुफ़:

“नाफ़रमानी” लफ़्ज़ का मतलब है हाकिम के हुक्म या हिदायत को न मानना। ऐसा करने वाले मनुष्य को “नाफ़रमान” कहते है।

  • इन्सान जो वह काम करता है, जिसे करने के लिए मना किया गया था, उसे नाफ़रमानी कहते हैं।
  • नाफ़रमानी का मतलब यह भी है कि वह काम करने से मना’ कर देना जिसका हुक्म दिया गया था।
  • “नाफ़रमान” लफ़्ज़ ऐसे इन्सान का भी किरदार बयान करता है जिसकी आदत हुक्म न मानना और बग़ावत करना है। इसका मतलब है कि वह गुनाहगार और बुरा है।
  • “नाफ़रमानी” लफ़्ज़ का मतलब है, हुक्म न मानने का काम” या “ऐसा सुलूक जो ख़ुदा की मर्ज़ी के ख़िलाफ़ है।”
  • “नाफरमान क़ौम” का तर्जुमा “नाफ़रमानी ही में रहनेवाली क़ौम” या “ख़ुदा के हुक्मों का ‘अमल न करनेवाली क़ौम” के तौर में हो सकता है।

(यह भी देखें: इख़्तियार, बुराई, गुनाह, फ़रमाबरदारी)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

किताब-ए-मुक़द्दस की कहानियों से मिसालें:

  • 02:11 ख़ुदा ने उस आदमी से कहा, "तुमने अपनी बीवी को सुनकर मेरी नाफ़रमानी की।"
  • 13:07 अगर लोग इन ‘अहदों का ‘अमल करते थे, तो ख़ुदा ने वा’दा किया था कि वह उन्हें बरकत और उनकी हिफ़ाज़त करेगा। अगर वे नाफ़रमानी करे तो ख़ुदा उन्हें सज़ा देगा।
  • 16:02 क्योंकि इस्राईल ख़ुदा की नाफ़रमानी करते रहे, उसने उन्हें अपने दुश्मनों को उन्हें हराने करने की इजाज़त देकर सज़ा दी।
  • 35:12 "बड़े बेटे ने अपने बाप से कहा, 'इन सभी सालों से मैंने आपके लिए ईमानदारी से काम किया है! मैंने कभी भी आपकी नाफ़रमानी नहीं किया लेकिन फिर भी तुमने मुझे एक छोटी बकरी नहीं दी, ताकि मैं अपने दोस्तों के जश्न साथ मना सकूं ।"

शब्दकोश:

  • Strong's: H4784, H5674, G506, G543, G544, G545, G3847, G3876