ur-deva_tw/bible/names/japheth.md

1.5 KiB

याफ़त

सच्चाई:

याफ़त नूह के तीन बेटों में से एक था।

  • पूरी दुनिया पर जब पानी का सैलाब आया था तब याफ़त और उसके दो भाई नूह के साथ जहाज़ में थे, उनकी बीवियाँ भी उनके साथ थी।
  • नूह के बेटे तरतीबवार लिखे गए हैं, “सिम, हाम, याफ़त।” इससे समझ में आता है कि याफ़त सबसे छोटा बेटा था।

(तर्जुमा की सलाह नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: जहाज़, पानी का सैलाब, हाम, नूह, शेम)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H3315