ur-deva_tw/bible/names/phonecia.md

2.5 KiB

फ़ीनीके

सच्चाई

पुराने ज़माने मे फ़ीनीके इस्राईल के उत्तर में समन्दर से दूर के किनारे पर एक मालदार शहर था।

  • फ़ीनीके आज के लेबनान मुल्क के पच्छिम में मौजूद एक ज़मीनी हिस्सा था।
  • नये ‘अहद के ज़माने में फ़ीनीके की राजधानी सूर शहर थी। एक और ख़ास फ़ीनीके शहर सैदा था।
  • फ़ीनीके के रहने वाले लकड़ी के काम के लिए मशहूर थे, वे अपने मुल्क के देवदारों की लकड़ी काम में लेते थे और बैंजनी रंग तैयार करते थे, जो बहुत मंहगा होता था। वह समन्दरी सफर और तिजारत करने के लिए मशहूर थे। वह बहुत ही माहिर नाव बनानेवाले भी थे।
  • पहले के हरफ़ों में से एक हर्फ़ फ़ीनीके के रहने वालों के ज़रिये’ बनाया गया था। तिजारत के ज़रिये’से कई लोगों के झुण्ड के साथ उनके राबते की वजह से उनकी हुरूफ़ तहजी पूरे तौर से इस्ते’माल की गई थी।

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें

सैदा](../other/cedar.md) सूर(यह भी देखें: देवदारु, बैंजनी,[

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H3667, G4949, G5403