ur-deva_tw/bible/names/seth.md

1.6 KiB

शेत

सच्चाई:

पैदाइश की किताब में, शेत आदम और हव्वा का तीसरा बेटा था।

  • हव्वा ने कहा कि उसके बेटे हाबिल की जगह में उसे शेत दिया गया, हाबिल को उसके भाई काइन ने क़त्ल कर दिया था ।
  • नूह शेत की नसलों में से था, लिहाज़ा सैलाब के बा'द सब शेत ही की औलाद हैं।
  • शेत और उसका ख़ानदान सबसे पहले इन्सान थे जिन्होंने “ख़ुदा का नाम पुकारा था।"

(तर्जुमा की सलाह : नामों का तर्जुमा कैसे करें)

(यह भी देखें: हाबिल, काइन, पुकारना, नसल, बाप दादा, सैलाब, नूह)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H8352, G4589