ur-deva_tw/bible/names/cain.md

2.1 KiB

क़ाइन

सच्चाई:

क़ाइन और उसका छोटा भाई हाबिल आदम और हव्वा के पहले बेटे थे जिनका बयान किताब-ए-मुक़द्दस में किया गया है |

  • क़ाइन एक किसान था और हाबिल एक चरवाहा था |
  • क़ाइन ने ग़ुस्से में आकर अपने भाई का क़त्ल कर दिया था उसके ग़ुस्सा होने की वजह थी कि ख़ुदा ने हाबिल का हदिया क़ुबूल किया और क़ाइन का हदिया क़ुबूल नहीं किया था |
  • सज़ा के तौर पर ख़ुदा ने उसे अदन से बाहर निकाल दिया और उसे बद्दुआ दिया कि ज़मीन उसके लिए फ़सल पैदा नहीं करेगी |
  • ख़ुदा ने क़ाइन के माथे पर एक निशान ठहरा दिया था कि उसकी मदद करेगा अगर किसी ने उसकी जान लेने की कोशिश की |

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें

(यह भी देखें: आदम, क़ुर्बानी)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H7014, G2535