ur-deva_tw/bible/names/adam.md

4.1 KiB

आदम

सच्चाई:

आदम पहला आदमी था जिसे ख़ुदावन्द ने बनाया था| और वह उसकी बीवी हव्वा ख़ुदावन्द की सूरत से बनाए गए थे |

  • ख़ुदावन्द ने आदम को मिट्टी से बनाकर उसमें साँस फूँकी थी ।
  • आदम लफ़्ज़ का मतलब इब्रानी में लाल मिट्टी , या ज़मीन है |।
  • “आदम लफ्ज़ वैसा ही है जैसा पुराने अहद नामे का लफ्ज़ इन्सानीक़ौम , या आदमी है ।
  • पूरे तौर से इन्सानी क़ोम आदम और हव्वा की औलादें हैं ।
  • आदम और हव्वा ने ख़ुदावन्द का हुक्म नहीं माना । इस वजह से वह ख़ुदावन्द से अलग हो गए और दुनिया में गुनाह और मौत को आने दिया|

तर्जुमा की सलाह , नामों का तर्जुमा कैसे करें

(यह भी देखें: मौत, औलादें , हव्वा, ख़ुदावन्द की सूरत, ज़िन्दगी

किताब -ए-मुक़द्दस के बारे में:

किताब -ए-मुक़द्दस कहानियों से मिसाल :

  • 01:09 फिर ख़ुदावन्द ने कहा , हम इन्सान को अपनी शक्ल में अपने जैसा बनायेंगे
  • 01:10 आदमी का नाम आदम था ख़ुदावन्द ने आदम के रहने के लिए एक बाग़ बनाया और बाग़ की देखभाल करने के लिए उसे वहाँ रख दिया
  • 01:12 फिर ख़ुदावन्द ने कहा आदमी का अकेला रहना अच्छा नहीं है ।” लेकिन जानवरों में से कोई भी आदम का मददगार नहीं बन सकता |
  • 02:11 और ख़ुदावन्द ने जानवर की खाल से आदम और हव्वा को ढका
  • 02:12 और ख़ुदावन्द ने ख़ूबसूरत बगीचे से आदम और हव्वा को बाहर भेज दिया
  • 49:08 जब आदम और हव्वा ने गुनाह किया तो इसने उनकी सारी औलादों को मुता'अस्सिर किया
  • 50:16 क्यूँकि आदम_ और हव्वा ने ख़ुदावन्द के हुक्म की नाफ़रमानी की और इस दुनिया में गुनाह को लाए, इसलिए ख़ुदावन्द ने इसे लानत किया और इसे बर्बाद करने का इरादा किया

शब्दकोश:

  • Strong's: H120, G76