ur-deva_tw/bible/names/philistines.md

2.4 KiB

फ़िलिस्तियों

सच्चाई:

फ़िलिस्ती एक क़ौम थी जो समन्दर से दूर के किनारे पर फ़िलिस्तीन मुल्क में रहा करती थी। इस नाम का मतलब है, “समन्द्री लोग”

  • फ़िलिस्तियों के पांच ख़ास शहर थे: अश्दोद, अश्कलोन, एक्रोन, गत और गाज़ा।
  • अश्दोद शहर फ़िलिस्तीन के उत्तर में था और गाज़ा शहर दाख्खिन में था।
  • फ़िलिस्तियों को इस्राईल के साथ सालो जंग करने की वजह से अच्छा जाना गया था।
  • शिमसोन, एक इन्साफ़ पसन्द फ़िलिस्तियों से जंग करने के लिए मशहूर था, वह ख़ुदा की क़ुदरती ताक़त का इस्तेमाल करता था।
  • बादशाह दाऊद ने भी फ़िलिस्तियों के साथ कई जंग कीं थीं, उसने अपनी जवानी में फ़िलिस्तियों के दानव गोलियत को हराया था।

(तर्जुमे की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें

(यह भी देखें: अश्दोद, अश्कलोंन, एक्रोन, गत, गाज़ा, गोलियत नमक का समन्दर

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H6429, H6430