ur-deva_tw/bible/names/ekron.md

2.4 KiB

'अक़रून, 'अक़रूनी

ता'अर्रुफ़:

'अक़रून फ़िलिशतियों का एक एहम शहर था, रोम के समन्दर से नौ मील अंदर ज़मीन पर।

  • 'अक़रून में झूठे मा'बूद बा'लज़बूल का हैकल था।
  • जंग में इस्राईलियों से 'अहद का सन्दूक़ छीन लेने के बा'द फ़लिश्ती इसे अश्दोद में ले गए उसके बा’द वह उसे गत और 'अक़रून में ले गए क्योंकि जिस शहर में भी वह 'अहद का सन्दूक़ ले गए वहाँ ख़ुदावन्द ने उन्हें बीमार किया और मार डाला था। आख़िर में फ़िलिश्तियों ने 'अहद का सन्दूक़ इस्राईल भेज दिया।
  • जब अहज्याह छत पर से गिर कर ज़ख़्मी हो गया था तो उसने 'अक़रून के बा'लजबूल मा'बूद से पूछा था कि वह ज़िन्दा बचेगा या नहीं। उसके इस गुनाह कि वजह से ख़ुदा ने उससे कह दिया था कि वह मर जाएगा।

(तर्जुमा की सलाह: नामों का तर्जुमा

(यह भी देखें: अहज्याह, 'अहद का सन्दूक़, अश्दोद, इब्लीस, झूठे मा'बूद , गत, फिलिश्ती)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H6138, H6139