ur-deva_tw/bible/names/ahaziah.md

2.0 KiB
Raw Permalink Blame History

अख़ज़ियाह

## सच्चाई‏: ##

अख़ज़ियाह नाम के दो बादशाह हुए थे एक इस्राईल का बादशाह था और दूसरा यहूदा का बादशाह था

  • यहूदा का बादशाह अख़ज़ियाह बादशाह यरुबआम का बेटा था। उसने एक साल (841 ई.पू.) ही हुकूमत किया और फिर येहू ने उसको क़त्ल कर दिया । * अख़ज़ियाह के बेटे योआश ने छोटी उम्र में ही बादशाहत का काम सम्भाला था।

इस्राईल का अख़ज़ियाह बादशाह का बेटा था। उसकी बादशाहत का ज़माना दो साल था (850-49 ई.पू.)। वह अपने शाहीमहल की खिड़की में से गिर जाने की वजह से घायल होकर मर गया था और उसकी जगह पर उसका भाई यूराम तख़्त पर बैठा।

(तर्जुमा की सलाह: नामों का तर्जुमा कैसे करें

(यह भी देखें: येहू, आख़ज़, यरुबआम, यूआश)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H274