ur-deva_tw/bible/names/jehu.md

2.7 KiB

याहू

सच्चाई:

याहू नाम के दो आदमी पुराने 'अहद नामे में हुए हैं।

  • हानानी का बेटा याहू एक नबी था जिस वक़्त इस्राईल में बादशाह आहब था और यहूदा में बादशाह यहूसफ़त था।
  • यहूसफ़त का बेटा (या औलाद) याहू इस्राईली फ़ौज का हाकिम था जिसे एलीशा के हुक्म के मुताबिक़ बादशाह बनाया गया था।
  • बादशाह याहू ने दो बुरे बादशाहों को मार डाला, इस्राईल के बादशाह यूराम और यहूदा के बादशाह अख़ज़ियाह ।
  • याहू ने गुज़रे हुए बडशाह आहब के सब ख़ानदानियों को भी क़त्ल कर दिया था। और बदकार 'औरत ईजीबेल को भी क़त्ल करवा दिया था।
  • याहू ने सामरिया बा'ल की ‘इबादत की जगहों को बर्बाद करवा दिया था और बा'ल के सब पुजारियों को क़त्ल करवा दिया था।
  • बादशाह याहू ने सिर्फ़ एक सच्चे ख़ुदा, यहोवा की 'इबादत की और इस्राईल पर 28 साल तक हुकूमत की ।

(तर्जुमा की सलाह : नामों का तर्जुमा)

(यह भी देखें: आहब, अख़ज़ियाह, बा'ल, एलीशा, यहूसफ़त, याहू, ईजीबेल, यूराम, यहूदा, सामरिया)

किताब-ए-मुक़द्दस के बारे में:

शब्दकोश:

  • Strong's: H3058